Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

अपना डाटा ऑनलाइन सुरक्षित करें, क्लाउड स्‍पेस इस्तेमाल के फायदे लें

  अपना डाटा ऑनलाइन सुरक्षित करें, क्लाउड स्‍पेस इस्तेमाल के फायदे  लें  अगर आपने अभी तक कोई क्लाउड आधारित स्टोरेज सेवा का इस्तमाल नहीं किया है तो आप इसके फायदे के बारे में जरूर जान लें। ऑनलाइन ड्राइव में कोई भी फोटो, वीडियो, कोई फाइल, दस्तावेज स्टोर करते हैं तो जरूरत पड़ने पर आप इसे कहीं भी किसी कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिये इस्तेमाल के लिए ओपन कर सकते है। प्रिंट ऑउट निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके फोन और कंप्यूटर में इंटरनेट होना जरूरी है।  इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दस्तावेज की हार्ड कॉपी कही ले जाने की जरूरत नहीं होती है। न खोने का, न ही खराब होने का डर होता है। किसी भी फाइल या डाटा को खोजना बहुत ही आसान हो जाता है  गूगल ने हाई क्‍वालिटी की तस्वीरें सेव करने के लिए क्‍लाउड स्‍पेस गूगल वन पर खरीदने का ऑफर दिया है। दूसरी कंपनियां भी क्‍लाउड स्‍पेस ऑफर करती हैं, लेकिन उनके मुकाबले गूगल ड्राइव ज्यादा सुरक्षित है। इसके हैक होने के खतरे कम हैं। ऐसा ही स्टोरेज माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, एप्पल क्लाउड, बॉक्स, ड्रॉपबॉक्स और शुगरसिंक भी है।